जो कभी नाराज़ नहीं होता ।
जिसे समझना समझाना नहीं पड़ता।
जिसमे कोई बदलाव नहीं होता।
जो वो आज मेरे लिए है अगले जन्म में वही रहेगा।
जिसके लिए मैं आज जैसा हूं सदा वैसा रहूंगा।
जो सिर्फ देने की नियत रखता है।
जो मेरे हर मार्ग पर सदैव साथ है।
जिसके साथ मैं कभी अकेला नहीं हूं।
गुरु भी है जो माता पिता भी है।
जो भ्राता और सखा भी है।
वह एक रिश्ता परमेश्वर का है।
जो अपने भक्त से भगवान का है।
इस रिश्ते में कभी कोई बदलाव नहीं होता।
परमात्मा से आत्मा का संबंध वही रहेगा।
बाकी सब बदल जाएगा ।
यही परम सत्य हैं l
ॐ नमः शिवाय।
Pt Kk vats आपका अपना 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें