अपना मान कर जिसके सामने दिल खोलकर रख दिया
हर उसी शख्स ने ये दिल झंझोड़ कर रख दीया।
विश्वास कर कर के देखने की आदत है हमे
आज इस आदत ने हर रिश्ता तोड़ कर रख दिया।
हर किसी का रूबाब ही समझ ना पाया यारो
कुछ २ वक्त जिसके साथ बैठो ज़रा सी बात पे दिल तोड़ दिया।
किस किस से मिन्नते करू मुस्कुराने की भी इजाज़त लू
इससे तो बेहेतर है दोस्तों हमनें जीना ही छोड़ दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें