गुरुवार, 3 जून 2021

में अपनो का बेवफा हूं


 में अब अपनो का बेवफा हूं

कोई ओर लफ्ज़ ना कहना ।

है सही सब बस मैं ही बुरा हूं
कोई ओर लफ्ज़ ना कहना।

वो गुलाब है मै कांटा सही
कोई ओर लफ्ज़ ना कहना।

वो खजूर में मैं कडवा हूं
कोई ओर लफ्ज़ ना कहना।

वो शरीफ मै सरफिरा हूं
कोई ओर लफ्ज़ ना कहना।

में हर फसाद की वजह हूं
कोई ओर लफ्ज़ ना कहना।

गैरों से भी गया गुज़रा हूं
कोई ओर लफ्ज़ ना कहना।

सब एक तरफ़ में अकेला
कोई ओर लफ्ज़ ना कहना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ट्रेंड में भारत

 नमस्कार दोस्तों  आज बात करते है ट्रेंड की क्यों आज कल जो भी फैमस होता है लोग उसे ट्रेंड बना देते है, रहने सहन, खानपान, से लेके भगवान को भी ...