सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

मांगता नही हूं तुमसे


 मांगता नही हूं तुमसे

पर अपनी बंदे पे मैहर रखना

झुकती है जो नज़र तेरे दीदार पर

कही और ना झुक पाए ये खबर रखना

रिहाशी देख कर ना बहक जाऊ मै

इस दिल मैं मेरे मलिक सदा सब्र रखना

जोड़ रखे है हाथ जो तेरी इबादत मैं

इन की लकीरों में सदा बरक्कत रखना।

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

तुम वजह हो मुस्कुराने

 जब तुम्हें याद करते हैं तो मुस्कुरा जाते हैं रोते हुऐ

तुम वजह हो मुस्कुराने की फिर  हर वक्त रुलाते क्यों 

Pt kk Vats ✍️



मोहोब्बत इतनी है

 लफ्जो में बयां नहीं होती तुमसे मोहोब्बत इतनी है

पर तुमसे मिलता हूं नज़रे बयां कर जाती है 

PT KK Vats ✍️




जिनके घरों में

 जिनके घरों में खुशबू हमारे पसीने से महकती है 

वही कहते हैं हमें इतर लगाना का सलीका नहीं ।?


Pt KK VATS ✍️



गुरुवार, 30 सितंबर 2021

इश्क को बदनाम ना कीजिए


 कई बार अपने भी उड़ा देते है नींदें

हरबार इश्क को बदनाम ना कीजिए

वो मेरी कद्र क्या जानेंगे


 जिन्हें मिल गया हूं आसानी से वो मेरी कद्र क्या जानेंगे।

कोई उनसे भी पूछो जो आज भी रातभर हमे पाने के ख्याल देखते है।


Pt Kk vats 

Gyan bhakti darshan Live Stream