सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

मांगता नही हूं तुमसे


 मांगता नही हूं तुमसे

पर अपनी बंदे पे मैहर रखना

झुकती है जो नज़र तेरे दीदार पर

कही और ना झुक पाए ये खबर रखना

रिहाशी देख कर ना बहक जाऊ मै

इस दिल मैं मेरे मलिक सदा सब्र रखना

जोड़ रखे है हाथ जो तेरी इबादत मैं

इन की लकीरों में सदा बरक्कत रखना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ट्रेंड में भारत

 नमस्कार दोस्तों  आज बात करते है ट्रेंड की क्यों आज कल जो भी फैमस होता है लोग उसे ट्रेंड बना देते है, रहने सहन, खानपान, से लेके भगवान को भी ...