सोमवार, 16 जनवरी 2023

मां की सीख कहनी,

 चार बच्चे आपस में झगड़ रहे थे,

मां ने पुछा क्या हुआ बच्चे बोले हम अलग अलग रहना चाहते है, मां आप किसके साथ रहोगी, मां सोचने लगी और बोली बोली,जो मुझे सबसे ज्यादा प्यार करता है, अब बच्चे सोचने लगें कोन है जो मां को सबसे ज्यादा प्यार करता है। मां ने कहा,जब तक तुम ये साबित नही कर देत सब एक साथ रहेंगे, बीना लड़े बीना झगड़े,

मां की ममता ने उनका, रुख ही बदल दिया।

कभी कोई मां को खुश करने के लिए खूब पड़ता,कोई जायदा मेहनत करता,कभी कोई कुछ लाया करता,कभी कोई,ओर ये सिलसिला कई सालो तक चलता रहा सभी अपने पैरो पर खड़े हो गए कामयाब हो गए ,सभी भूल गए उनका उद्देश क्या था और क्या बन गया।

सच में मां जैसा कोई सिक्षक नही।

अपनी ममता से बीना छड़ी के जानवर को भी इन्सान बना दे,



दोस्तो कैसी लगी आपको ये कहानी 

हमे जरूर लिखें 


ओर मां के लिए दो शब्द जरूर लिखें।


Pt kkvats ✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ट्रेंड में भारत

 नमस्कार दोस्तों  आज बात करते है ट्रेंड की क्यों आज कल जो भी फैमस होता है लोग उसे ट्रेंड बना देते है, रहने सहन, खानपान, से लेके भगवान को भी ...