जय श्री महाकाल मित्रों,
क्या आप जानते है हमरे भोले बाबा की सबसे प्रिय नन्दी जी, (नन्दी बाबा) भी महादेव के रुद्र अवतारों में से एक है,
महादेव के भक्त श्री शीलाद ऋषि, ने महादेव की तपस्या करी
महादेव शंकर उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए, तो शिलाद ऋषि जी ने महादेव को ही अपने पुत्र रूप में प्राप कराने की बात कही,तो महादेव ने शिलाद ऋषि को वरदान दे दिया,
परन्तु ऋषि शिलाद का विवाह नहीं हुआ था तो महादेव ने उन्हें
भूमि से पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया ,
जब शिलाद ऋषि जी ने भूमि प र हाल चलाया तो ,
भूमि से एक बालक निकला, जिसका नाम नन्दी रखा, नन्दी बाबा महादेव के तीसरे अवतार हैं।
जिन्हे महादेव ने कैलाश पर्वत का द्वार पल भी बनाया है,
ईस लिए महादेव और नंदी महाराज की पूजा में कभी भेद ना करे,
अगर आपको अपनी कोई ईच्छा महादेव तक जल्दी पहुचानी है तो
नन्दी बाबा के कानो में अपनी बात कहे,
महादेव अपकी मानोकामना शीघ्र पूरी करेगें,
ॐ जय श्री हर हर महादेव, जय श्री नंदीश्वर महादेव 🌺🙏😊
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें