बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

मैं उड़ सकता हूं अभी हिम्मत बहुत बाकी हैं


 मै उड़ सकता हूं अभी हिम्मत बहुत बाकी है

फिर से जीत लाऊंगा सब जीवान अभी काफी है


बस निराश हूं थोड़ा सा पर सवार सकता हूं

तुम गले लगा के तो देखो क्या कर सकता हूं मै


मुझे किस्मत की ज़रूरत नहीं इरादों में जना बाकी हैं

कंधे पे एक बार हाथ तो रखो मेरे उड़ान बाकी है


जीतना समझते हो मुझको उतना भी नाकारा नहीं

मै अब भी लड़ रहा हूं मुकद्दर से मगर हारा नहीं


ज़रा सी धूल जमी है अभी चमक बहुत बाकी है

हल्के से सवार चमक जाऊंगा रोशनी अभी बाकी है

सोमवार, 4 जनवरी 2021

वो मेरे देश का किसान है


 कभी थका नहीं  कभी हारा नहीं , टूटना जिसने नहीं सीखा,

जो हर हालात मै जी गया, कभी उम्मीद नहीं छोड़ी

हर दुख को पी गया, इरादो में जान है,

 बनजर जमी से भी हरियाली लेहेरा जाता है जो

सरसों की फसल तो काभी कनक के बीच मुस्काता है,

अपनी जीत का ताज देश के सर् लहराता है

हां वहीं किसान है, बेशक वो कितना भी बूढ़ा हो

फिर भी जवान है, वो मेरे देश का किसान है,

जो मौसम नहीं देखता बस घर से निकल जाता है, मिलो का सफर नगे पैरो से तय कर जाता है, धरती पर ही रेहेना जिसकी पहचान है, हां वो मेरे देश का किसान है,

जो अपने उसूलों प्र खरा है जिसकी मिट्टी में बस्ती जान है

आज साथ मांगता है जो सबसे , तो लोग क्यों हैरान हैं

क्या हार जाएगा वो जो देश का सम्मान है,

जो आज एक तरफा खडा, वों मेरे देश का किसान है-२


जय जवान जय किसान








ट्रेंड में भारत

 नमस्कार दोस्तों  आज बात करते है ट्रेंड की क्यों आज कल जो भी फैमस होता है लोग उसे ट्रेंड बना देते है, रहने सहन, खानपान, से लेके भगवान को भी ...