मै उड़ सकता हूं अभी हिम्मत बहुत बाकी है
फिर से जीत लाऊंगा सब जीवान अभी काफी है
बस निराश हूं थोड़ा सा पर सवार सकता हूं
तुम गले लगा के तो देखो क्या कर सकता हूं मै
मुझे किस्मत की ज़रूरत नहीं इरादों में जना बाकी हैं
कंधे पे एक बार हाथ तो रखो मेरे उड़ान बाकी है
जीतना समझते हो मुझको उतना भी नाकारा नहीं
मै अब भी लड़ रहा हूं मुकद्दर से मगर हारा नहीं
ज़रा सी धूल जमी है अभी चमक बहुत बाकी है
हल्के से सवार चमक जाऊंगा रोशनी अभी बाकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें