गुरुवार, 11 नवंबर 2021

कभी कभी, खुद को


 वक्त मिले तो कभी कभी खुद को भी

 खकोल लिया करो ।

बुराई, गलतियां, नफ़रत,

शर्मिंदगी,जो मिले पास रख लिया करो !

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

कई बार अपने ही उड़ा देते है


 कई बार अपने ही उड़ा देते हैं नींदे

हर बार इश्क को बदनाम ना कीजिए।

दिल है तो दर्द होना जैज़ हैं


 दिल है तो दर्द होना भी जैज़ है

वो बात अलग है मैने कभी कहा नहीं

तुम महसूस करना ना चाहो वो अलग बात है

पर तुम्हारा कोई दर्द मुझसे कभी छुपा तो नही।

Gyan bhakti darshan Live Stream