शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

कई बार अपने ही उड़ा देते है


 कई बार अपने ही उड़ा देते हैं नींदे

हर बार इश्क को बदनाम ना कीजिए।

दिल है तो दर्द होना जैज़ हैं


 दिल है तो दर्द होना भी जैज़ है

वो बात अलग है मैने कभी कहा नहीं

तुम महसूस करना ना चाहो वो अलग बात है

पर तुम्हारा कोई दर्द मुझसे कभी छुपा तो नही।

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

मांगता नही हूं तुमसे


 मांगता नही हूं तुमसे

पर अपनी बंदे पे मैहर रखना

झुकती है जो नज़र तेरे दीदार पर

कही और ना झुक पाए ये खबर रखना

रिहाशी देख कर ना बहक जाऊ मै

इस दिल मैं मेरे मलिक सदा सब्र रखना

जोड़ रखे है हाथ जो तेरी इबादत मैं

इन की लकीरों में सदा बरक्कत रखना।

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

तुम वजह हो मुस्कुराने

 जब तुम्हें याद करते हैं तो मुस्कुरा जाते हैं रोते हुऐ

तुम वजह हो मुस्कुराने की फिर  हर वक्त रुलाते क्यों 

Pt kk Vats ✍️



मोहोब्बत इतनी है

 लफ्जो में बयां नहीं होती तुमसे मोहोब्बत इतनी है

पर तुमसे मिलता हूं नज़रे बयां कर जाती है 

PT KK Vats ✍️




ट्रेंड में भारत

 नमस्कार दोस्तों  आज बात करते है ट्रेंड की क्यों आज कल जो भी फैमस होता है लोग उसे ट्रेंड बना देते है, रहने सहन, खानपान, से लेके भगवान को भी ...