शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

दिल है तो दर्द होना जैज़ हैं


 दिल है तो दर्द होना भी जैज़ है

वो बात अलग है मैने कभी कहा नहीं

तुम महसूस करना ना चाहो वो अलग बात है

पर तुम्हारा कोई दर्द मुझसे कभी छुपा तो नही।

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

मांगता नही हूं तुमसे


 मांगता नही हूं तुमसे

पर अपनी बंदे पे मैहर रखना

झुकती है जो नज़र तेरे दीदार पर

कही और ना झुक पाए ये खबर रखना

रिहाशी देख कर ना बहक जाऊ मै

इस दिल मैं मेरे मलिक सदा सब्र रखना

जोड़ रखे है हाथ जो तेरी इबादत मैं

इन की लकीरों में सदा बरक्कत रखना।

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

तुम वजह हो मुस्कुराने

 जब तुम्हें याद करते हैं तो मुस्कुरा जाते हैं रोते हुऐ

तुम वजह हो मुस्कुराने की फिर  हर वक्त रुलाते क्यों 

Pt kk Vats ✍️



मोहोब्बत इतनी है

 लफ्जो में बयां नहीं होती तुमसे मोहोब्बत इतनी है

पर तुमसे मिलता हूं नज़रे बयां कर जाती है 

PT KK Vats ✍️




जिनके घरों में

 जिनके घरों में खुशबू हमारे पसीने से महकती है 

वही कहते हैं हमें इतर लगाना का सलीका नहीं ।?


Pt KK VATS ✍️



ट्रेंड में भारत

 नमस्कार दोस्तों  आज बात करते है ट्रेंड की क्यों आज कल जो भी फैमस होता है लोग उसे ट्रेंड बना देते है, रहने सहन, खानपान, से लेके भगवान को भी ...