शनिवार, 7 अगस्त 2021

सत्य वचन,आत्म और परमात्मा का रिश्ता


 जो कभी नाराज़ नहीं होता ।

जिसे समझना समझाना नहीं पड़ता।

जिसमे कोई बदलाव नहीं होता।

जो वो आज मेरे लिए है अगले जन्म में वही रहेगा।

जिसके लिए मैं आज जैसा हूं सदा वैसा रहूंगा।

जो सिर्फ देने की नियत रखता है।

जो मेरे हर मार्ग पर सदैव साथ है।

जिसके साथ मैं कभी अकेला नहीं हूं।

गुरु भी है जो माता पिता भी है।

जो भ्राता और सखा भी है।

वह एक रिश्ता परमेश्वर का है।

जो अपने भक्त से भगवान का है।

इस रिश्ते में कभी कोई बदलाव नहीं होता।

परमात्मा से आत्मा का संबंध वही रहेगा।

बाकी सब बदल जाएगा ।

यही परम सत्य हैं l



ॐ नमः शिवाय। 

Pt Kk vats आपका अपना 🙏

बुधवार, 4 अगस्त 2021

Shayrana club : श्री कैलाश दर्शन

Shayrana club : श्री कैलाश दर्शन:  ये कैलाश पर्वत हैं, कैलाश पर्वत महादेव का साधना स्थल तथा माता पार्वती महादेव का निवास स्थान भी है, यह वैज्ञानिक आधार पर धरती का केंद्र भी ह...

श्री कैलाश दर्शन


 ये कैलाश पर्वत हैं, कैलाश पर्वत महादेव का साधना स्थल तथा

माता पार्वती महादेव का निवास स्थान भी है,

यह वैज्ञानिक आधार पर धरती का केंद्र भी है, 

श्री कैलाश पर्वत का दर्शन महादेव के दर्शन है।

ॐ नमः शिवाय 🙏

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

Gyan bhakti darshan Live Stream