शनिवार, 27 मार्च 2021

श्री रघुवीर प्रार्थना


 ऐसी माया डार दो

सब बन जाए काम।


तुम बिन मे मेरो कोन हैं

सखा तुम्ही बस श्याम

पार करो भवसागर से

बीत ना जाय शाम।


मोटी बुद्धि का मनु

कछु ना मुझको ज्ञान

तुम्ही सूझ सुझाव से

रक्षा करो भगवान।


तुमतो जग का सार है

जग का हो आधार

रघुवर अपने दीन के

तुम्ही दीनदयाल ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ट्रेंड में भारत

 नमस्कार दोस्तों  आज बात करते है ट्रेंड की क्यों आज कल जो भी फैमस होता है लोग उसे ट्रेंड बना देते है, रहने सहन, खानपान, से लेके भगवान को भी ...