बुधवार, 25 दिसंबर 2019

नई दिशा का रास्ता

ज़िन्दगी मैं दो व्यक्ति
जीवन को नयी दिशा दे जाते है
एक वह जो मौक़ा देता है
दूसरा वह जो धोखा देता है

My first post

स्टोरी

एक राजा थे बड़े परकर्मी , उनके राज्य में हर प्रकार की सुविधाये थी, राजा ने सोचा क्यों ना हम अपने राज्य में
एक दुध का तालाब बनवाये, जिससे हमारे राज्य में
चार चांद लग जायेंगे, राजा ने अगले दिन सुबह सभी
राज्य वासियों को बुलाकर कहा, हमारे राज्य में हम चाहते है,
एक दुध का तालाब हो, ओर में ये चाहता हु , आप सभी रोज सुबह एक लुटिया दुध रोज उस तालाब में डाले ,जिससे ये तालाब 1हफ्ते में दुध का तलाब बन जायेगा,ओर कल सुबह से सब लोग अपना योगदान दे, ओर सब अपने घर चले जाते है,
अगले दिन सुबह 1राज्यवासी तालाब पर दूध की जगह पानी
का लोटा ले जाता है, ओर बोलता है अगर में एक लोटा दूध के जगह पानी डालूंगा तो किसे पता चलेगा, बाकी सब तो दूध डालेगे ही, ओर इसे प्रकार सभी राज्यवासी करते है और चुपचाप चले जाते है, एक सप्ताह बाद राजा जी सोचते है ,
चलो दूध का तालाब तैयार हो गया होगा चलकर देखना चाहिए, राजा अपने घोड़े पर सावर होता है और  तालाब की तरफ चलता है , ओर जैसे है राजा नदी पर पहुचता है
आश्चर्यचकित रह जाता है , तालाब दूध से नही पानी से भर जाता है, राजा बड़ा ही दुखी होकर वापस महल में लौट जाता है,ओर राज्य की सभी सुविधाओं पर नियंत्रण लगा देता है,

शिक्ष , अपने कर्तव्यों को ईमानदारी पूरा करे
किसी के विश्वास का खंडन न करे ,


आपका मित्र
कपिल वत्स

धन्यवाद


ट्रेंड में भारत

 नमस्कार दोस्तों  आज बात करते है ट्रेंड की क्यों आज कल जो भी फैमस होता है लोग उसे ट्रेंड बना देते है, रहने सहन, खानपान, से लेके भगवान को भी ...